लखनऊ: लखनऊ मेट्रो के गोमतीनगर स्थित प्रशासनिक भवन में आज (सोमवार) जुलाई एवं अगस्त माह के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों (employee) को सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार (reward) से सम्मानित किया।
जुलाई माह के लिए महिला सुरक्षा गार्ड सुश्री रूबी कुमारी को यात्री को 11,600 रुपये नगद, आईपैड, पासपोर्ट, पावर बैंक एवं अन्य कीमती सामानों से भरा बैग सुरक्षित लौटाने के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह कानपुर के नयागंज स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी श्री प्रांजुल सविता को अगस्त माह के लिए यात्री का 4869 रुपये से भरा पर्स लौटाने के लिए भी पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त आज श्री सुशील कुमार ने मेट्रो कर्मचारी श्री प्रभात कुमार, ट्रेन संचालक/ स्टेशन नियंत्रक, ग्रेड-I को अगस्त माह के लिए ‘एंपलॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने ओसीसी की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिससे ट्रेन संचालन की समयबद्धता 99.99% हासिल करने में सफलता मिली।
पुरस्कार पाने वाले अन्य कर्मचारी-
जुलाई- 2025
1- निधि, टॉम ऑपरेटर, कानपुर
अगस्त- 2025
1- हरेंद्र कुमार, हाउसकीपिंग स्टॉफ, आगरा
यूपीएमआरसी के एमडी श्री सुशील कुमार ने कहा, “लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल की ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा ने हमेशा यात्रियों का भरोसा जीता है। हम अब तक यात्रियों के 47 रुपये लाख से अधिक का नगद एवं अन्य कीमती सामान लौटा चुके हैं। लखनऊ मेट्रो अन्य किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक है।


