गोंडा: Gonda जनपद में ड्रोन,चोर की अफवाहों पर विराम लगाने के क्रम में पुलिस बीती रात क्षेत्र में भ्रमण करते हुए रात में सजगता के साथ चौक चौराहो समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान (checking campaign) चलाया। इस दौरान पिकेट,बैंक ड्यूटी की सुरक्षा व्यवस्था का भी गहन निरीक्षण किया गया।तथा पेट्रोल पंप, बैंकिंग प्रतिष्ठानों के साथ एटीएम पर विशेष चेकिंग करते हुए तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के लिए निर्देशित ही किया गया।
वहीं अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस द्वारा निरन्तर गस्त करते हुए 112 पीआरबी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहकर हर एक परिस्थितियों में मुस्तैद रहने के क्रम में सख्त निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से फैलाए जा रहे अफवाहों पर विशेष सतर्कता बढ़ाते हुए ध्यान रखने का आदेश दिया गया है। तथा बताया कि किसी भी प्रकार से अवांछनीय व असामाजिक तत्वो द्वारा माहौल बिगाड़ने के क्रम में निरंतर निगरानी रखी जा रही है।इसके बावजूद यदि किसी भी दशा में किसी अराजक तत्व की सूचना कहीं से प्राप्त होती है, तो तत्काल स्थानीय थाने समेत 112 को सूचित करें प्रत्येक परिस्थिति में पुलिस मौजूद मिलेगी।