पीड़िता से मिलने पहुंचे विधायक, स्वजन बोले– थाना प्रभारी हटे, बुलडोजर चले
कंपिल, फर्रुखाबाद: कस्बे में छात्रा से दुष्कर्म (raped) का मामला सामने आया है। आरोप है कि कोचिंग संचालक (Coaching director) ने अपने भाई व साथी के साथ मिलकर छात्रा (student) को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। पीड़िता के स्वजनों ने बुलडोजर कार्रवाई और थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है।
डेढ़ साल से कर रहे थे ब्लैकमेल
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव की इंटरमीडिएट छात्रा कंपिल स्थित राजीव इंस्टीट्यूट कंप्यूटर सेंटर में पढ़ने जाती थी। करीब डेढ़ वर्ष पहले संचालक दिव्यांग शीबू, उसका भाई सलमान और साथी अनस ने छात्रा को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई। इसके बाद आरोपितों ने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया।
आरोपित छात्रा को मंतातरण व निकाह के लिए दबाव बना रहे थे। तंग आकर पीड़िता ने परिजनों संग थाने पहुंचकर सीओ को तहरीर दी। आदेश पर पुलिस ने शीबू, सलमान और अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया।
रविवार को अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य और कायमगंज विधायक डॉ. सुरभि पीड़िता के गांव पहुंचे। उन्होंने स्वजनों से जानकारी ली और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान परिजनों ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग रखी।
एसडीएम अतुल कुमार सिंह के निर्देश पर लेखपाल व कानूनगो की टीम ने कोचिंग सेंटर व कब्रिस्तान की नापजोख की। जांच में कंप्यूटर सेंटर के पास सड़क पर तीन-तीन मीटर कब्जा मिला। साथ ही आरोपित अनस के गांव निजामुद्दीनपुर में गाटा संख्या 336 नवीन परती की सरकारी भूमि पर उसके पिता, चाचा सहित तीन लोगों का अवैध कब्जा पाया गया।
हिंदू संगठन हुए आक्रोशित
हिंदू महासभा व हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी पर पक्षपात का आरोप लगाया। कहा कि आरोपितों को बराबर कुर्सी पर बैठाकर थाने में बैठाया गया। संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर थाना प्रभारी को नहीं हटाया गया तो बड़ा आंदोलन होगा। एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतें मिली थीं। नापजोख के लिए टीम गठित की गई। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।