लखनऊ। राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लगे एक बड़े पोस्टर ने सियासत को गरमा दिया है।
यह पोस्टर सपा नेता इंजी. संदीप विश्वकर्मा ने लगाया है जिसमें सपा बनाम भाजपा की तुलना की गई है।
पोस्टर में सपा शासनकाल की 5 बड़ी उपलब्धियाँ गिनाई गईं—
विश्वकर्मा पूजा पर सरकारी अवकाश।
विश्वकर्मा समाज से पहली बार मंत्री बनाना।
समाज को राजनीतिक पहचान और सम्मान।
इंटर पास युवाओं को आईटीआई डिग्री।
भदोही हत्याकांड पीड़ित परिवार को सहायता।
वहीं, भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए पोस्टर में लिखा गया है कि—
“योगी सरकार में समाज को सिर्फ जुमला, शोषण और जीरो योगदान मिला। क्या विश्वकर्मा समाज हिंदू नहीं है?”
इस पोस्टरवार से लखनऊ की सियासत में हलचल मच गई है। भाजपा नेताओं ने इसे समाज को गुमराह करने की कोशिश बताया है।