फर्रुखाबाद: Farrukhabad राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में भारी संख्या में मामलों का निस्तारण किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश जमशेद अली सहित अन्य न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, वादकारी एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे लोक अदालत में विभिन्न बैंकों, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद व अन्य प्रशासनिक विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर पक्षकारों की सहमति से मामलों का निस्तारण कराया बैंक वसूली के 150 मामलों में 1.83 करोड़ से अधिक राशि वसूली गई,विद्युत बिलों के 41,134 मामले निस्तारित किए गए,कुटुम्ब न्यायालय में 32 पारिवारिक वादों का निस्तारण हुआ, जिनमें 10 दंपत्तियों को सुलह के साथ विदा किया गया।
मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम के 10 मामले और जिला उपभोक्ता मंच के 15 मामले निस्तारित किए गए,कुल मिलाकर जनपद के विभिन्न न्यायालयों एवं विभागों द्वारा चिन्हित 1,33,741 मामलों में से 1,31,388 मामलों का निस्तारण किया गया इनसे कुल 5,65,08,925 धनराशि जमा कराई गई कार्यक्रम में अपर जिला जज प्रथम शैली राय, एससी/एसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश अभिनितम उपाध्याय (नोडल अधिकारी लोक अदालत), डकैती न्यायाधीश शैलेन्द्र सचान, ईसी एक्ट न्यायाधीश तरुण कुमार सिंह, पाक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश डॉ. अनिल कुमार सिंह, रितिका त्यागी, अंकित मित्तल, मैराज अहमद, संदीप तिवारी, अंजू कम्बोज, सीजेएम घनश्याम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पराविधिक स्वयंसेवक, विभागीय अधिकारी एवं वादकारी उपस्थित रहे।