लखनऊ: यूपी की राजधानी Lucknow में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस (Roadways bus) काकोरी के पास बेकाबू होकर तेज 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस पलटने के बाद कई लोग बस के नीचे दब गए। इस हादसे में 5 लोगो की मौत हो है और कई दर्जन लोग घायल हो गए। सड़क किनारे खड़े कई बाईक सवार भी बस की चपेट में आ गए। यूपी के CM योगी ने इस हादसे का संज्ञान लिया और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार शाम को यह हादसा काकोरी के गोला कुंआ के पास हुआ। हरदोई से लखनऊ आ रही एक रोडवेज बस सड़क निर्माण कार्य में लगे एक टैंकर से टकरा 20 फीट गहरी खाई में पलट कर गिर गई। सड़क पर पानी का छिड़काव कर रहे इस टैंकर में रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। अंधेरा होने की वजह से रोडवेज बस के ड्राइवर को यह टैंकर दूर से नहीं दिखा और टैंकर के सामने आने पर बस बेकाबू होकर टैंकर से टकराई और सीधे 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में बस के आगे आए दो बाइक सवारों की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बस में कुल 54 यात्री सवार थे।
इस बड़े हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और लोगो की मदद से घायलों को बचाने में जुट गए। घटनास्थल पर डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव एडीसीपी वेस्ट धनंजय सिंह डीसीपी ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर और जिलाधिकारी विशाख जी ने जायजा लिया। डीएम ने गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाने के आदेश दिए।
उधर सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए घायलों के उपचार के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। घायलों को काकोरी सीएचसी सहित आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और निर्माण कार्य में बरती जाने वाली लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।