फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र की ग्राम सभा भटकुर्री (Bhatkurri village) में वायरल फीवर (Viral fever) का प्रकोप फैल गया है। गांव में लगभग 125 लोग बीमार हो चुके हैं। हालात को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने बुधवार को गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाया, जहां मरीजों की जांच और दवाई वितरण किया गया।
कैंप में डॉक्टर सनी मिश्रा ने करीब 80 मरीजों की जांच की, जिनमें अधिकांश वायरल फीवर, खांसी और जुकाम से पीड़ित पाए गए। मलेरिया की 37 जांच की गईं, सभी नेगेटिव आईं। टाइफाइड की भी 37 जांचें की गईं, जिनमें एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला। वहीं डेंगू की 12 जांच में भी कोई मरीज संक्रमित नहीं पाया गया।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि गांव में अधिकतर लोग वायरल फीवर से ग्रसित हैं। मौके पर फार्मासिस्ट मनोज कुमार, फार्मासिस्ट अमित कुमार और लैब टेक्नीशियन नितिन कुमार मौजूद रहे। टीम ने मरीजों को आवश्यक दवाएं वितरित कीं और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया।