शमशाबाद: नगर के मोहल्ला खानपुर स्थित ग्रामीण बैंक के पास मंगलवार को एक टेम्पो में बैठी युवती (girl) के साथ एक युवक द्वारा अभद्रता (Indecent behaviour) किए जाने का मामला सामने आया। घटना की भनक लगते ही युवती के परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुका था।मामले को लेकर युवती के परिजन थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष रमेश सिंह को पूरी जानकारी दी।
उन्होंने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा काटा और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।परिजनों ने बताया कि वे ग्रामीण बैंक में किसी कार्य से आए थे और युवती को परिवार के ही एक युवक के साथ बाहर छोड़ गए थे।
इसी बीच एक अन्य युवक ने युवती के साथ अभद्रता की और फिर मौके से भाग गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।