काठमांडू: Nepal में भड़की हिंसा का असर मीडिया संस्थानों पर भी पड़ा है। राजधानी Kathmandu में देश के सबसे बड़े मेनस्ट्रीम मीडिया संस्थान कांतिपुर मीडिया हाउस का ऑफिस आगजनी में जल गया। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने हमला कर दफ्तर में आग लगा दी। आगजनी की इस घटना में दफ्तर का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कांतिपुर मीडिया नेपाल का प्रमुख अखबार और टीवी चैनल चलाने वाला संस्थान है।
पत्रकार संगठनों और मीडिया कर्मियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि यह प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर सीधा हमला है। सरकार ने भी घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं और आरोपियों को कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया है।