28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

जिलाधिकारी ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा, PET को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

Must read

 

आगामी 6 व 7 सितंबर, 2025 को प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होगी पीईटी परीक्षा, जनपद में कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर 29184 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

गोण्डा: कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test),PET- 2025 की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी (District Magistrate) गोण्डा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा की सुचारु, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, डेस्क की स्थिति तथा सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाए।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी केंद्रों पर परीक्षा दिवस से पहले ही ब्रीफिंग कर ली जाए, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। तथा बताया पुलिस विभाग को परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। तथा परिवहन विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को समय से केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था की जाए।

साथ ही मेडिकल टीम को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने बताया है कि यह परीक्षा आगामी 6 व 7 सितंबर, 2025 को प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होगी।

इसके लिए जनपद में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 29184 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी तथा समस्त परीक्षा केन्द्रों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article