24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

गणेश विसर्जन यात्रा का डी जे रोकने के मामले ने पकड़ा तूल, दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Must read

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के युवा नेता रोहित शर्मा नेता रेलवे रोड चौकी इंचार्ज के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए दरोगा (sub inspector)  के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एम एल  सी  प्रांशु दत्त द्विवेदी को भेजे पत्र में दरोगा द्वारा जबरन डी जे रुकवाने और उसी समय निकली दूसरी यात्रा (Ganesh Visarjan Yatra) के डीजे को बंद न कराने का उल्लेख करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया व कार्रवाई की  मांग की।

भेजे गए पत्र में  युवा भाजपा नेता ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभा यात्रा प्राचीन शिव मंदिर निकट होटल ओम साईं राम रेलवे रोड से निकाली जा रही थी इसी बीच बिनापूर्व सूचना दिये रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राहुल  चौधरी ने जबरन डीजे रोका और जब की पीछे से आ रहे कई भारी भरकम डीजे साउंड को जाने दिया।

इसका जब हम सभी ने विरोध किया तो हम लोगों को कोर्ट को हवाला देकर डराया। दरोगा की दबंगई से मोहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त  बना हुआ है व बच्चों में डर बना हुआ  है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन से मांग है कि है कि रेलवे रोड चौकी इंचार्ज पर सख्त कठोर कार्यवाही करने की मांग करता हूं जिससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत न हों। बता दें कि गत दिवस अनुमति और कोर्ट के आदेश का हवाला देकर रोहित शर्मा के संयोजन वाली यात्रा का डी जे पुलिस ने रुकवा दिया था। लेकिन अन्य यात्राओं के डी जे नहीं रुकवाये थे।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article