फर्रुखाबाद: अपने खाते से हुई कटौती की जानकारी करने बैंक गये खातेदार के साथ मैनेजर (Bank manager) ने अभद्र व्यवहार किया व गली गलौज कर उसे बैंक से भगा दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
सामाजिक कार्यकर्ता (social worker) एवं संस्कार भारती के पूर्व सचिव अनुभव सारस्वत ने ग्रामीण बैंक शाखा लिंजी गंज से प्रदान मंत्री लोन योजना के तहत लोन 2022 में लिया था जिस की किस्तें बराबर अदा कर रहा है।
अनुभव ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ खाते हुए कटौती के बारे में जानकारी करने के लिए बन गया था जहां मैनेजर ने उसके साथ किया जिससे उसने अपनी बेइज्जती महसूस की। दी गई तारीख में अनुभव सारस्वत में मैनेजर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मन की है।