कंपिल (फर्रुखाबाद): क्षेत्र के गांव सुलतानपुर राजकुमार (young man) में मंगलवार रात एक हादसे ने पूरे परिवार की खुशियाँ मातम में बदल दीं। गांव निवासी राजपाल का 22 वर्षीय पुत्र रुस्तम छत पर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल रुस्तम को परिजन आनन-फानन में सीएचसी कायमगंज लेकर पहुँचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत (death) घोषित कर दिया।
रुस्तम की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी पूजा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की एक साल की मासूम बेटी है, जो अब पिता के साये से हमेशा के लिए वंचित हो गई। स्वजन गम में डूबे शव को घर ले आए, जहां वातावरण पूरी तरह शोकाकुल बना हुआ है।