पटना रैफर; यात्रा में शामिल होने लखीसराय पहुंचे राहुल
वोटर अधिकार यात्रा में तेजस्वी की गाड़ी से हादसा,
– JAP जवान घायल
– राहुल गांधी लखीसराय में यात्रा से जुड़े
– वोटर अधिकार यात्रा का आज 5वां दिन है
शेखपुरा: Bihar में चल रही वोटर अधिकार यात्रा (Voter Rights Yatra) के पांचवें दिन गुरुवार को शेखपुरा में एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रा के दौरान झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) के जवान शंभू सिंह Tejashwi Yadav की गाड़ी की चपेट में आ गए। बताया गया कि तेज गर्मी के कारण सुरक्षा घेरा संभाल रहे जवान अचानक गिर पड़े और उसी समय तेजस्वी की गाड़ी उनके दाहिने पैर पर चढ़ गई। हादसे में जवान के पैर की तीन हड्डियां टूट गईं। हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया।
यह घटना शेखपुरा के खांड इलाके में यात्रा के काफिले के गुजरते वक्त हुई। दो दिन पहले भी नवादा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी की गाड़ियों ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी थी, जिसमें जवान महेश कुमार का पैर फ्रैक्चर हो गया था। उस मामले में ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत आज सुबह शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई। यात्रा में तेजस्वी यादव के साथ माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद हैं। जनसभा में तेजस्वी ने कहा कि यह लड़ाई वोट अधिकार की ही नहीं, बल्कि बिहार के सम्मान और अस्तित्व की है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर बाद लखीसराय में यात्रा से जुड़ गए। यात्रा पटेल चौक, कॉलेज मोड़ और चेवाड़ा चौक होते हुए रामगढ़ चौक पहुंची, जहां मॉर्निंग ब्रेक के बाद गांधी मैदान में लंच ब्रेक रखा गया।