25.2 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

मैं बाहुबली शहाबुद्दीन हूं, गोली मार दूंगा, सुल्तानपुर के दबंग भाइयों ने वर्कशाप सुपरवाइजर को लात-घूसों से जमकर पीटा

Must read

– सुल्तानपुर के दबंग भाइयों ने वर्कशाप सुपरवाइजर पर बहादुरी दिखाई

– घटना वर्कशाप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

लखनऊ: सुल्तानपुर (Sultanpur) के दबंग भाइयों ने टोयोटा एजेंसी के वर्कशाप सुपरवाइजर (workshop supervisor) को लात-घूसों से जमकर पीटा। पिस्टल के बट से सिर पर मारा। कनपटी पर पिस्टल तानकर बोले- मैं बाहुबली शहाबुद्दीन हूं, एक सप्ताह के अंदर तुमको गोली मार दूंगा। बीच-बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों को भी पीटा। सुपरवाइजर ने मामले की पुलिस से शिकायत की।

घटना मंगलवार को चिनहट में सनी टोयटा एजेंसी के वर्कशाप पर हुई। शहाबुद्दीन उर्फ इरफान अपने भाई शावेज के साथ वर्कशाप में फॉरच्यूनर सर्विस कराने पहुंचा था। सर्विसिंग जल्दी कराने को लेकर विवाद हो गया। दोनों भाइयों ने सुपरवाइजर प्रमोद विश्वकर्मा को जमकर पीटा।सुपरवाइजर की शिकायत पर शहाबुद्दीन और शावेज के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

तहरीर के अनुसार, आरोपी शहाबुद्दीन भाई शावेज के साथ फॉरच्यूनर लेकर वर्कशाप पर पहुंचा। वर्कशाप में जबरन अपनी गाड़ी लगाने लगा। सुपरवाइजर प्रमोद विश्वकर्मा ने इसका विरोध किया। इस पर उसके साथ गाली-गलौज की। उसके बाद शहाबुद्दीन ने गाड़ी से पिस्टल निकाल ली। प्रमोद पर पिस्टल तानकर कहा- “अभी जान से मार दूंगा।” इसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर लात-घूंसों और पिस्टल के बट से उसकी जमकर पिटाई की।

बीच-बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों को भी पीटा। जाते-जाते उनकी ओर पिस्टल तानकर धमकी दी कि “एक हफ्ते के अंदर जान से मार देंगे।” शहाबुद्दीन कमर में पिस्टल लगाकर वर्कशाप से निकल गए। घटना से अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों में डर पैदा हो गया। घटना वर्कशाप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुछ लोगों ने भी वीडियो बना लिया। पीड़ित सुपरवाइजर प्रमोद ने पुलिस को तहरीर के साथ सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सबूत के तौर पर दिया है। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि घटना के बाद साहबुद्दीन समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनके खिलाफ जान से मारने की कोशिश, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, शहाबुद्दीन के पास लाइसेंसी पिस्टल है। उससे पिस्टल भी बरामद की गई है। वह वर्तमान में बैजनाथ रोड न्यू हैदराबाद, महानगर में रहता है। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article