– चुनाव आयुक्त कब जवाबदेह होंगे ?
– चुनाव आयुक्त रिटायरमेंट लेकर पार्टी जॉइन कर लें : चंद्रशेखर
– बी. सुदर्शन रेड्डी को पूरे INDI गठबंधन का समर्थन : डिंपल यादव
– संसद के मानसून सत्र में जानें यूपी के सांसदों ने क्या कहा
नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार को Voter Verification और वोट चोरी के आरोपों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सदन के बाहर सांसद चंद्रशेखर आजाद (MP Chandrashekhar Azad) ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह सेवानिवृत्ति के बाद किसी राजनीतिक दल में शामिल होंगे, क्योंकि उनकी भाषा किसी जिम्मेदार अधिकारी की नहीं बल्कि एक नेता की है। उन्होंने सवाल किया कि चुनाव आयुक्त कब जवाबदेह होंगे और देश को डेटा कब देंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार SIR पर जवाब क्यों नहीं दे पा रही है? शायद अब सरकार नक्षत्र देखकर ही SIR पर बात करेगी। उन्होंने कहा कि भदोही के कालीन व्यापारी और मुरादाबाद के पीतल कारोबारी टैरिफ की मार से परेशान हैं, यूपी से अमेरिका को होने वाला निर्यात प्रभावित हो रहा है, लेकिन व्यापारियों की सुनने वाला कोई नहीं है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, जो अक्सर सपा पर हमलावर रहते हैं, इस बार समाजवादी पार्टी के साथ खड़े नजर आए। उन्होंने सपा के 18 हजार हलफनामों का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को किसी का एजेंडा नहीं चलाना चाहिए।
वहीं भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त ने राहुल से सात दिन में सबूत मांगे हैं। अगर वे सबूत नहीं देते हैं तो साफ हो जाएगा कि वे केवल भ्रम फैलाना चाहते हैं और संवैधानिक संस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
सपा ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में गुर्जर चौपाल का आयोजन किया। सपा मुखिया अखिलेश यादव का गुर्जर समाज के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी की खुलकर तारीफ की। कहा, राजकुमार भाटी का एक डायलॉग बीजेपी के अरबों रुपए के प्रचार पर भारी है। सामने वाला अदम गोंडवी की दो लाइन सुनाता है, तो हमारे भाटी जी उसको दो लाइन और सुना देते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजकुमार भाटी को अपना बेस्ट प्रवक्ता कहा।
डिंपल बोलीं- बी. सुदर्शन रेड्डी को पूरे INDI गठबंधन का समर्थन
INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के बारे में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, वह एक अच्छे उम्मीदवार हैं और उन्हें पूरे विपक्ष का समर्थन प्राप्त है।