28.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

केजीएमयू में दो नए रोबोट खरीदने की तैयारी, रोबोटिक सर्जरी को मिलेगा बढ़ावा

Must read

लखनऊ: स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में रोबोटिक सर्जरी (robotic surgery) को बढ़ावा देने के लिए दो और रोबोट खरीदे जाएंगे। इसके लिए शासन को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। फिलहाल केजीएमयू में पहले से एक रोबोटिक सिस्टम के जरिए सर्जरी की जा रही है, लेकिन इसकी सीमित उपलब्धता और अधिक मांग को देखते हुए अब यूनिवर्सिटी ने दो नए रोबोट सिस्टम खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है।

हालांकि, रोबोटिक सर्जरी की लागत अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। सामान्य सर्जरी की फीस जहां लगभग 2500 रुपये है, वहीं रोबोटिक सर्जरी की फीस करीब 58,000 रुपये तक है। इसी कारण से बड़ी संख्या में मरीज अब भी इस तकनीक का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि रोबोटिक सर्जरी मरीजों के लिए कम दर्द, कम खून बहाव और जल्दी रिकवरी जैसे फायदे लेकर आती है, लेकिन इसकी ऊंची लागत मरीजों को इससे दूर कर रही है।

केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि नए रोबोट आने से सर्जरी की संख्या बढ़ेगी और साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि फीस में भी कुछ राहत दी जाए, ताकि अधिक मरीज इस आधुनिक तकनीक का लाभ ले सकें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article