बड़ी तादाद में लोगों ने एक्ट होकर शाहिद को दी श्रद्धांजलि, प्रेरणा लेने का आवाहन
फर्रुखाबाद: अमर क्रांतिकारी शहीद पंडित रामनारायण आजाद (Amar Shaheed Pt. Ramnarayan Azad) के 78वें शहादत दिवस (martyrdom day) पर क्रांतिकारी सुरेंद्र पांडेय के पौत्र सुधीर पांडेय ने कार्यक्रम में भागीदारी करके क्रांतिकारी आजाद को नमन किया और उनके संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उनके बाबा आजाद के पास जंगे आजादी के समय आया जाया करते थे यह बात उन्हें उनके पिता ने बताई। उन्होंने कहा कि आज वह स्वर्गीय राम नारायण आजाद की धरती पर आकर स्वयं को धन्य और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
शहीद राम नारायण आजाद के पौत्र बांबी दुबे आजाद ने क्रांतिकारी के तमाम संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राम नारायण आजाद एक परिवार के ही नहीं बल्कि सारे देश के हैं क्योंकि उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया था वे सभी के हैं और उन पर सभी का बराबर अधिकार है। बॉबी दुबे ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशजों के लिए वह अपने संगठन के माध्यम से संघर्षरत हैं और आगे भी संर्घष करते रहेंगे और किसी प्रकार की समस्या वंशजों के सामने आती है तो उसका निराकरण करेंगे।
इस अवसर पर संस्कार भारती के अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि स्वर्गीय रामनारायण आजाद देश की धरोहर हैं और उनसे जिले जिला ही नहीं बल्कि सारे देश के गौरव बढ़ा है।कार्यक्रम का संचालन आदित्य दीक्षित ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र पांडे रमेश चंद्र त्रिपाठी सरल दुबे रवि चौहान कुलभूषण श्रीवास्तव राजू भारद्वाज विकास गुप्ता अरविंद शुक्ला कुलदीप गुप्ता रितेश शुक्ला मनोज जैन विमलेश मिश्रा धीरज पांडे रवि शंकर चौहान, नारायण दत्त द्विवेदी रोहित मिश्रा समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।