– लोहिया संस्थान में स्तनपान सप्ताह का सफल आयोजन
लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Lohia Institute) , Lucknow के शहीद पथ स्थित श्री राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय में स्तनपान सप्ताह (Breastfeeding Week) के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल रोग विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्तनपान के महत्व, विशेषताओं और इससे जुड़े सही व्यवहारों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह ने मातृत्व और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य में स्तनपान की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस आयोजन को समाज के लिए उपयोगी और प्रेरणादायी बताया। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. श्रीकेश सिंह ने कहा कि स्तनपान सिर्फ एक जैविक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह मां और शिशु के बीच गहरे भावनात्मक संबंध की नींव भी है।
इस अवसर पर बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. दीप्ति अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू सिंह और सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. कांडपाल ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में दो प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की गईं, पहली, ‘ब्रेस्टफीडिंग वेलिडेशन’, जिसमें स्तनपान से जुड़े व्यवहारों पर जागरूकता बढ़ाई गई। दूसरी, ‘Breastfeeding POD’ (स्तनपान विश्राम कक्ष) का उद्घाटन किया गया, जो संस्थान में आने वाली माताओं को स्तनपान के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान प्रदान करेगा।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. शीतांशु श्रीवास्तव, डॉ. पूजा, डॉ. रश्मि और डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने किया, जबकि संचालन की जिम्मेदारी डॉ. आशी गुप्ता ने निभाई। सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी स्तनपान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।