26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

डीएम के आदेश के बाद पुलिस चौकी के दिन बहुरने की उम्मीद

Must read

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: कानून व्यवस्था (Law and order) को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए शासन प्रशासन लगातार प्रयासरत रहता है। कहीं क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए police अपनी मौजूदा सुविधाओं के सहारे लगातार गस्त करती रहती है। कानून व्यवस्था को और अधिक उन्नत बनाने के लिए प्रदेश की सरकार भी गंभीर है। इसके लिए प्रदेश में नये थाने व पुलिस चोकी भी स्थापित की जा रही है।

परंतु अमृतपुर कस्बे में स्थापित सन 1942 से पुलिस चौकी को थाने में प्रोन्नत करने के बाद अब इसकी अवहेलना लगातार विभाग द्वारा की जा रही है। लेकिन फिर भी सजक ग्रामीण कस्बे में पुलिस चौकी की स्थापना को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं। यही के रहने वाले समाज सेवी संजय अग्निहोत्री ने वर्षों से अपने प्रयास को जारी रखा और लोगों के सहयोग से खंडहर में बदलती जा रही पुरानी पुलिस चौकी का जीर्णोद्धार भी करवाया। यहां कई बार ध्वजारोहण हुआ और राष्ट्रीय पर्व पर लगातार इस पर्व को मनाया जाता है।

परंतु कुछ राजनीतिक कारणों के चलते अभी तक खाली पड़ी इस पुलिस चौकी पर पुलिस अपना कब्जा नहीं जमा पाई है। इसी समस्या के समाधान के लिए आज समाजसेवी संजय ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के सामने लिखित प्रार्थना पत्र दिया और पुलिस चौकी पर पुनः चौकी स्थापित कर उसे आवाद करने की गुहार लगाई।

जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लिया और इस पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने विभाग को आदेशित किया कि वह मौका मुआयना कर इस भूमि पर अवैध कबजेदारों को नोटिस जारी कर हटाए एवं वहां पर पुलिस चौकी की स्थापना करें। इसके बाद कस्बा वासियों को यह उम्मीद जगी है कि अब शायद जिलाधिकारी के इस आदेश की अवहेलना नहीं की जाएगी और जल्द ही पुलिस चौकी स्थापित होकर जवानों के बूटों की आवाज सुनाई देने लगेगी। इस प्रयास में क्षेत्रीय मीडिया का भी काफी सहयोग रहा और उन्होंने भी कार्यक्रम में खड़े होकर जिलाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया। इसके बाद इसे सुलझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article