फर्रुखाबाद: लोकतंत्र सेनानी चंद्र पाल वर्मा ने कहा कि स्वक्षता (cleanliness) के लिए आम आदमी को जागरूक करने कु जरूरत है। अन्यथा चलाया जाने वाला को ई भी अभियान सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गणमान्यों व्दारा झाड़ू पकड़ कर फोटो भर खिंचवाने भर से कुछ होने वाला नहीं है। उसकी जगह पर घर घर पहुंच कर साफ़ सफाई के फायदे सभी को बताने का अभियान चलाया जाना चाहिए।
उन्होंने विदेशों का उदाहरण देते हुए कहा कि उसी तर्ज पर जागरूकता करनी होगी। गन्दगी करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि लोग कूड़ा कचरा मन माने तरीके से फेंकने से भयभीत रहें। श्री वर्मा की बात का समर्थन महेश चंद्र,पंकज शाक्य, वेदराम पाल ,जेपी राजपूत,एस एन वर्मा ने किया।


