– बिजली सेवा में सुधार और उपभोक्ता संतुष्टि को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने विभाग के उच्च प्रबंधन और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्यभर में निर्बाध और निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि सेवाओं को बेहतर बनाना और उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाना प्राथमिकता होनी चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया कि छोटे बकाया बिलों के चलते किसी उपभोक्ता का कनेक्शन न काटा जाए, और ऐसा करने वाले बिजलीकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ उपभोक्ताओं के बकाया की वजह से पूरे फीडर की लाइन काटना अनुचित है। केवल बकायेदार उपभोक्ताओं पर ही अलग से कार्रवाई की जाए। ऊर्जा मंत्री ने यह भी साफ किया कि बिजली चोरी रोकने के लिए पूरे क्षेत्र की आपूर्ति रोकना उचित नहीं है।
इस दौरान उन्होंने संविदाकर्मियों की स्थिति पर चिंता जताई और बताया कि कुशल संविदाकर्मी बड़ी संख्या में निकाले गए, जबकि मनमाने ढंग से अकुशल और नए कर्मियों की भर्ती की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि अब ध्यान बड़ी और संगठित बिजली चोरी रोकने पर केंद्रित किया जाए।
ऊर्जा मंत्री के इन निर्देशों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को सुधारने की बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।


