मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में ही एक अन्य मामला सामने आया है, जिसमें एक नवविवाहिता (newly married woman) को शादी का झांसा देकर भगाने (kidnapping) का आरोप लगाया गया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री 30 जुलाई की सुबह लगभग 5 बजे शौच के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
बताया गया कि पुत्री की शादी 30 मई 2025 को जनपद मैनपुरी के थाना ओछा क्षेत्र के ग्राम देवपुर में हुई थी और सावन माह में उसे मायके बुलाया गया था। 27 जुलाई को वह मायके आई थी, लेकिन 30 जुलाई को लापता हो गई। खोजबीन करने पर पता चला कि पुत्री जेवरात व ₹2000 नकद लेकर गई है।
पिता को संदेह है कि जनपद हरदोई के अरबल थाना क्षेत्र के ग्राम कडलेपुरवा निवासी नकुल पुत्र हरिराम ने उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित ने बेटी और नकुल दोनों के मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि मामला जांच का विषय है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।