अमृतपुर: थाना क्षेत्र के गांव रम्मपुरा नवादा में मारपीट और गाली-गलौज की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़ित आर्याश प्रताप ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर (report) दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित आर्याश प्रताप के अनुसार, घटना 28 जुलाई की है जब वह गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल के पास खड़ा था।
उसी दौरान गांव निवासी नीलेश, सोनपाल, राजपाल और रक्षपाल वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगे। जब आर्याश ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर गंभीर रूप से मारपीट की।शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।