मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम पसिंगपुर की ग्राम प्रधान अर्चना पत्नी दिनेश कुमार ने मोहम्मदाबाद थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर (complaint) के अनुसार, गांव के ही मुनेश चंद्र कठेरिया के पुत्र अशोक कुमार ने प्रधान की फर्जी मोहर और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर आर्यावर्त बैंक शाखा खिमसेपुर से ₹5 लाख का लोन पास करवा लिया।
प्रधान अर्चना को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली, तो उन्होंने बैंक से अभिलेख निकलवाए, जिनमें फर्जी मोहर और हस्ताक्षर पाए गए। इस घटना से ग्राम प्रधान भयभीत हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला को तहरीर सौंपी। थाना प्रभारी ने कहा कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


