गोण्डा: बुधवार को पूर्व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह हलदर मऊ विकासखंड में एक प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे तो गोंडा शहर में अंबेडकर चौरा हे पर जाम (traffic jam) लग गया।गोंडा लखनऊ रोड अंबेड कर चौराहे पर जबरदस्त हुजूम रहा। नेता जी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संभालने के लि ए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।
नेताजी का काफिला नवाबगंज के बिश्नोहरपुर से निकला दो जगह-जगह कार्यकर्ताओं का स ड़क पर हुजूम उमड़ पाड़ा था।नेताजी के का फिले का स्वागत करने के लिए सुबह 10 बजे से आने शुरू हुए।इसके साथ-साथ जाम भी ल गने लगा। जिसमें यात्रियों से लेकर एंबुलेंस त क जम के झाम में फंसी रही।जिससे दोपहर करीब 12 बजे तक अंबेडकर चौराहे के पास
वाहन रेंगते रहे।वाहनों का दबाव बढ़ने के का रण इसका असर शहर में भी रहा।हालांकि नग र व ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था दुरु स्त करने में जुटे थे,मगर वाहनों के दबाव और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के कारण लोग जाम में फंसे रहे।दोपहर बाद ही यातायात सा मान्य हो पाया।


