रोड सेफ्टी नियमों के पालन का दिलाया गया संकल्प
बाराबंकी: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से परिवहन एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को शहर में बिना हेलमेट और सीटबेल्ट चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पटेल चौराहे पर हुई कार्रवाई में 22 वाहन चालकों का चालान (challan) किया गया।
अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन, प्रवर्तन) अंकिता शुक्ला और यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने किया। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संकल्प भी दिलाया गया।