नवाबगंज (गोंडा): विद्युत उप केंद्र नवाबगंज से जुड़े क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बुधवार को पूरे दिन बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर जर्जर हो चुके 11 केवी पैनल को बदले जाने का कार्य बुधवार को किया जायेगा जिसके कारण विद्युत आपूर्ति (Electricity supply) सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक पूरी तरह ठप रहेगी।
इस संबंध में उपखंड अधिकारी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि उपकेंद्र पर लंबे समय से जर्जर हो चुके 11 केवी पैनल को हटाकर नया पैनल स्थापित किया जाना है। सुरक्षा कारणों से यह कार्य जरूरी है। पैनल बदलने के दौरान पूरे उपकेंद्र की आपूर्ति बंद रखी जाएगी, जिससे नवाबगंज कस्बा व इससे जुड़े गांवों में दिनभर बिजली आपूर्ति ठप रहेगी ।


