16 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

युद्ध के बीच यूक्रेन पहुंचे नरेंद्र मोदी, किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा

Must read

कीव। रूस की यात्रा के ठीक 6 हफ्ते बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)  की यूक्रेन यात्रा काफी ऐतिहासिक मानी जा रही है। प्रधानमंत्री के यूक्रेन दौरे पर दुनिया की नजर है। पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ युद्ध में शांति लाने के प्रयासों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर पीएम मोदी यूक्रेन की यात्रा पर कीव पहुंचे हैं।

यूक्रेन की राजधानी कीव में पीएम मोदी (PM Modi)  का शानदार स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। कीव में लगभग सात घंटे रुकने के दौरान मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।

किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला यूक्रेन दौरा

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)  को यूक्रेन आने का न्योता दिया था। 1991 में यूक्रेन एक अलग देश बना था। इसके बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री वहां नहीं गए। 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। यूक्रेन जाने से पहले पीएम मोदी ने शांति का संदेश दिया था। पीएम मोदी ने कहा था मानवता पहले हैं।

यूक्रेन दौरे पर जयशंकर और अजीत डोभाल भी हैं साथ

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)  किसी भी वक्त यूक्रेन पहुंच सकते हैं। वह विशेष रेल फोर्स वन ट्रेन से कीव पहुंचेंगे। वह सबसे पहले भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। वह भारतीय लोगों से मिलकर यह जानने की कोशिश करेंगे कि उन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन में किन हालातों का सामना किया है? इसके साथ ही वह भारत के इतिहास और संस्कृति में दिलचस्पी रखने वाले यूक्रेन के लोगों से भी मिलेंगे।

इसके बाच पीएम मोदी की राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बहुप्रतीक्षित मुलाकात होगी। इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article