मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना मोहम्मदाबाद (PS Mohammadabad) क्षेत्र के ग्राम नगला चुड़ा मुरहास कन्हैया में शनिवार को सीमेंट की बोरी को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट (Beating) की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
प्रथम पक्ष से महावीर की पत्नी राजकुमारी ने आरोप लगाया कि सुबह लगभग 9 बजे वह अपने दरवाजे पर बैठी थी, तभी राधेश्याम का पुत्र लखन सिंह बाइक से सीमेंट की बोरी लेकर आया और बोरी उसे गिरा दी। जब उन्होंने आपत्ति जताई तो लखन ने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुँची, लेकिन आरोप है कि लखन सिंह नहीं माना।
वहीं दूसरी ओर, लखन सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे वह बाइक से सीमेंट की बोरी ला रहा था। रास्ते में बैठी राजकुमारी को हटने को कहा, तो वह गाली देने लगी। विरोध करने पर महावीर की पत्नी राजकुमारी, अनुज, रजनीश, अंकित, धीरज, प्रीति, राजकुमार, दीपक और अमरपाल ने मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, मामले की जांच की जा रही है।