24 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, अग्रवाल साइकिल स्टोर का गोदाम जलकर राख

Must read

फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद): बुधवार रात – कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नगला दीना मोहल्ला, भोलेपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अग्रवाल साइकिल स्टोर के गोदाम में बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 1:00 बजे के आसपास गोदाम से धुंआ उठता देखा गया। कुछ ही पलों में आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं। मोहल्ले में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान और आस-पास की दुकानों को बचाने के लिए रातभर मशक्कत करते रहे।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे की कोशिशों में आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था।
दमकल कर्मियों ने बताया कि गोदाम में बड़ी मात्रा में साइकिल के पार्ट्स और अन्य सामान भरा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो आग आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

घटना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन अग्रवाल साइकिल स्टोर के मालिक को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है।

स्थानीय सभासद और मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को उचित मुआवज़ा देने की मांग की है।
युवाओं और व्यापारियों ने प्रशासन से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने और समय-समय पर गोदामों की सुरक्षा जांच कराने की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article