25.2 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

रेलवे स्टेशन की लेडी डान सोनियां की शिकायत एस.पी.से की

Must read

रेलवे स्टेशन पर टेंपो चालकों से करती है हफ्ता वसूली, अक्सर होतीं हैं लूट व छिनैती की घटनाएं

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन (Railway station) पर एक तरीके से महिला डान सोनी (lady don Sonia) उर्फ सोनिया का आतंक इन दिनों सिर पर चढ़कर बोल रहा है। खास तौर पर टैम्पो चालकों से हफ्ता वसूली का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

टैम्पो चालक अंशुल उर्फ शेरा पुत्र मुकेश, निवासी मो० अण्डियाना क्रिश्चियन फील्डने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में पीड़ित ने कहा कि वह गरीब है और टैम्पो चलाकर अपने परिवार का व मुश्किल भरण पोषण कर रहा है क्षय रोग से पीड़ित है। पच्चीस जून को शाम पीड़ित अपने टैम्पो में फतेहगढ़ से सवारी बैठालकर रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद गया था रेलवे स्टेशन पर पहुंचा वहाँ पर मौजूद सोनी उर्फ सोनिया पुत्री सुरेश, हाल निवासी रेलवे ने पीड़ित से 100/ रू0 हफ्ता वसूली के नाम पर माँगने लगी कहा कि स्टेशन पर जो भी टैम्पो सवारी लेकर आता है, वह 100/रू० हफ्ता मुझे देता है।

बताते चलें कि सोनी उर्फ सोनिया का एक गैंग है जिनमें 4-5 लड़के शामिल है। जो टैम्पो वालो से अवैध वसूली करते तथा रेलवे स्टेशन पर यात्रियो का सामान भी चोरी कर लेते है। प्रार्थी 100/रू0 देने से मना किया इसी बात पर सोनी उर्फ सोनिया ने मुझे बहन की गन्दी 2 गालियाँ दी, तथा मेरे थप्पड़ मार दिया, और बोली स तू मुझे जानता नहीं है, मुझे सोनी उर्फ सोनिया कहते है, मै हर टैम्पो से 100/ रू० हफ्ता वसूली करती हूँ। तथा मुझे धमकी दी, जैसे मैने कन्हैया में हिजड़े का कत्ल किया था, वैसे ही तुझे भी मार दूँगी या छेड़छाड़ या बलात्कार के मुकदमे में जेल भिजवा दूँगी।

उसने कहा कि वह रेलवे रोड को हफ्ता वसूली में हिस्सा देती है तथा उसने मुझे अपनी गोट से निकालकर गर्दन तमंचा पर रख दिया। तो डर की बजह से 100 दे दिये जिसके पश्चात सोनी उर्फ सोनिया व उसके तीन अज्ञात ने पीड़ित के साथ मार पीट की। पुलिस शिकायत करने पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई तब कप्तान के सामने आया है और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article