29.2 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

भाजपा सरकार ने युवाओं का भविष्य अंधेरे में धकेला: अखिलेश यादव

Must read

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार (BJP government) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा युवाओं की सबसे बड़ी दुश्मन पार्टी बन चुकी है।” उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है और भाजपा सरकार ने छात्रों और नौजवानों के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीति संविदा और आउटसोर्सिंग के जरिए विभागों में नौकरियों को खत्म करने की है।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों को निजी हाथों में सौंपकर सरकार युवाओं को नौकरी और आरक्षण के अधिकार से वंचित कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा “अब सरकार बिजली विभाग को भी निजीकरण की ओर धकेल रही है, जो युवाओं के अधिकारों का सीधा हनन है,” । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में न तो कोई फैक्ट्री लगी, न ही युवाओं को नौकरी मिली।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने इन्वेस्टर समिट के नाम पर झूठे सपने दिखाए, लेकिन जमीन पर कोई रोजगार नहीं उतरा। उन्होंने 69 हजार शिक्षक भर्ती, मेडिकल प्रवेश और अन्य क्षेत्रों में आरक्षण की अनदेखी को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि युवाओं की हक की आवाज को पुलिस की लाठी से दबाया जा रहा है। “हर मोर्चे पर फेल भाजपा सरकार अब समाज में नफरत और भेदभाव फैलाकर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है,” अखिलेश यादव ने कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में युवाओं को न्याय दिलाने के संकल्प के साथ मैदान में उतरेगी और भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article