अमृतपुर/फर्रुखाबाद: कब किसकी आस्था का सैलाब उमड पड़े और लोग कहीं भी किसी भी स्थान पर भगवान के दर्शन करने लगे तो ऐसी भावनाओं के लोग बिरले ही पाए जाते हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम डांडीपुर में बाबा मोहन चेतन दास की मढी के पास एक नीम का पेड़ (Neem tree) है। जहां लोगों ने देखा कि उस पर शंकर पार्वती (Shiva and Parvati) की आकृति उभर रही है।
जिसको लेकर लोगों ने प्रचार करना शुरू कर दिया और बाबा ने भी इसे सही बताया। जिसने भी सुना वह उस तरफ दौड़ कर पहुंचने लगा। पूजा अर्चना के साथ प्रसाद चढ़ाने लगा और अगरबत्ती लगाकर मस्तक झुकाने लगा। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। कोई मंगल गीत गा रहा था तो कोई भजन कीर्तन करने में मस्त था।
वही के निवासी विकेश प्रवीण रजत दीपू अमित रणवीर राम रतन देशराज कृष्ण मुरारी आदि लोगों ने बताया कि नीम के पेड़ में जो आकृति उभर कर दिखाई दे रही है वह देखने में शंकर और पार्वती की ही नजर आ रही है। जिससे यहां लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए और पूजा अर्चना शुरू कर दी।