फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया संवाददाता। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा हुनरमंद युवाओं के सम्मान समारोह का आयोजन जोगराज स्थित चीजी क्रेजी कैफे के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जिला मिशन प्रबन्धक उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबन्धक डॉ महेन्द्र कुमार नामदेव, अवनीश कुमार एवं संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में उन युवाओं को भी सम्मानित किया गया जो आज अपने हुनर के बल पर समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। वही फर्रुखाबाद के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवम मिश्रा को विश्व युवा कौशल दिवस पर सम्मानित किया गया जिन्होंने फ़र्रुखाबाद मेरी जान चैनल के माध्यम से फ़र्रुखाबाद की पहचान को सभी तक पहुचाया है।