32.3 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

16 जुलाई को इस बैंक की कुछ बैंकिंग सेवाएं अस्थायी रूप से रहेंगी बंद

Must read

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) ने घोषणा करते हुए कहा है कि, निर्धारित रखरखाव गतिविधियों की वजह से 16 जुलाई को कुछ बैंकिंग सेवाएँ (banking services) अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। बैंक (Bank) ने कहा कि ये सेवाएँ उसी दिन दोपहर 2:10 बजे तक फिर से शुरू हो जाएँगी। बैंक ने अपने ग्राहकों को इस दौरान यूपीआई लाइट सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी है। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, एसबीआई ने कहा कि यूपीआई, आईएमपीएस, योनो, आरआईएनबी, एटीएम, एनईएफटी और आरटीजीएस जैसी सेवाएँ बुधवार, 16 जुलाई को दोपहर 1:05 बजे से 2:10 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।

एसबीआई ने X (ट्विटर) पर घोषणा करते हुए कहा, “निर्धारित रखरखाव गतिविधि के कारण, हमारी सेवाएँ UPI, IMPS, YONO, RINB, ATM, NEFT और RTGS 16.07.2025 (IST) को 01:05 बजे से 02:10 बजे तक अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। ये सेवाएँ 16 जुलाई को 02:10 बजे तक फिर से शुरू होंगी। इस बीच, ग्राहकों को हमारी UPI लाइट सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। हमें असुविधा के लिए खेद है और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद,”

एसबीआई के शेयर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर सोमवार को एनएसई पर 809.10 रुपये पर बंद हुए। 14 जुलाई तक बैंक का बाजार पूंजीकरण 7.22 लाख करोड़ रुपये था।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article