परिचित पर शक के बाद विवाद
शमसाबाद: बन दरोगा (SI) राकेश तिवारी की बोलेरो गाड़ी (car) से एक लाख रुपये की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। यह घटना 7 जुलाई की रात उस समय घटी, जब उनकी गाड़ी उनके किराए के मकान के पास खड़ी थी। राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) वर्तमान में चौखड़ा मोहल्ला, ढाई घाट रोड स्थित मकान में रहते हैं और वहीं पर उनकी बोलेरो खड़ी रहती है।
पीड़ित बन दरोगा ने बताया कि यह रकम पौधशाला में कार्यरत मजदूरों के मानदेय वितरण के लिए रखी गई थी। चोरी की भनक लगते ही उन्होंने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें एक परिचित युवक उनकी गाड़ी के आसपास संदिग्ध स्थिति में घूमता हुआ नजर आया।दरोगा ने जब इस बारे में उक्त युवक से पूछताछ की, तो युवक भड़क गया और दरोगा से अभद्र व्यवहार करने लगा।
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद बन दरोगा राकेश तिवारी ने थाना शमसाबाद में लिखित शिकायत देकर मामले की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। चोरी की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं बन विभाग के भीतर भी इस घटना को लेकर हलचल है।