– पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को भेजा जेल
लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पीड़िता की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना दुबग्गा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराते हुए आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की गई है और पीड़िता को हर संभव कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है।
इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और आरोपी को कठोर सजा की मांग की है।