कुछ दिनों पूर्व हुई थी एक युवक की मौत, अब एक और गांव में हुई फायरिंग से फैली सनसनी
नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिन पूर्व हुए गोलीकांड से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत और एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी और पीएसी की तैनाती के बाद भी क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब एक बार फिर पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर तमंचे से जानलेवा हमला किया गया।
घटना थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव नगला नादी सिरौली की है। सोमवार सुबह गांव निवासी नितिन चौहान किसी कार्यवश हमीरापुर गया था। लगभग 9 बजे जब वह अपने गांव लौट रहा था और प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचा, तभी गांव के ही एक युवक और उसके परिजनों ने उसे रोक लिया और पुरानी रंजिश के चलते गालीगलौज करने लगे। नितिन ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
नितिन किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा, तभी हमलावर युवक ने उस पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली नितिन को नहीं लगी। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गया।
घायल अवस्था में नितिन चौहान थाने पहुंचा और नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पिछली घटना के बाद गांव में अभी तक शांति पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी थी कि अब एक और वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।