33.8 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

मंत्री आशीष पटेल का मीडिया और सत्ता पर तीखा प्रहार

Must read

“हम घास हैं, हर किए-धरे पर उग आएंगे” — सूचना विभाग के 1700 करोड़ के बजट पर सवाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता आशीष पटेल (Ashish Patel) ने शनिवार को सोशल मीडिया (social media) पर एक जबरदस्त हमला बोला है। अपने बयान में उन्होंने मीडिया के एक वर्ग पर सूचना विभाग (information department) के 1700 करोड़ रुपये के बजट के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है और सरकार समर्थित अफवाहबाज़ी को बेनकाब करने का प्रयास किया है।

मंत्री आशीष पटेल का पोस्ट:

 

“इस बजट के दबाव में Apna Dal-S को रोज तोड़ना पड़ता है। कभी नौ विधायकों के भागने की खबर चलानी पड़ती है, तो कभी 12 विधायकों के पाला बदलने की खबर ताननी पड़ती है।
…रोज-रोज आधारहीन और राजनीतिक रूप से मृत नेताओं के बयानों और झूठी सूचनाओं का गुलाम भी नहीं बनना होगा।”

आशीष पटेल ने सत्ता के संरक्षण में चल रहे कथित मीडिया प्रोपेगेंडा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर चाहें तो आज ही अपना दल (एस) को जितने हिस्सों में बांटना हो, बांट दीजिए और झंझट खत्म कीजिए।

“हम घास हैं, हम हर किए-धरे पर उग आएंगे”

बयान के अंत में उन्होंने महाकवि पाश की प्रसिद्ध कविता के माध्यम से अपना दल (एस) के संघर्षशील चरित्र को व्यक्त किया:

 

“मैं घास हूँ…
मैं आपके हर किए-धरे पर उग आऊँगा…”

आशीष पटेल के इस तीखे और भावनात्मक पोस्ट के बाद, प्रदेश की राजनीति में सहयोगी दलों के भीतर खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति और स्पष्ट होती नजर आ रही है। यह बयान ना केवल मीडिया की निष्पक्षता, बल्कि सरकारी बजट के दुरुपयोग पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article