32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

09वीं मोहर्रम ‘‘शबे-आशूर’’ पर निकलने वाले जुलूस हेतु यातायात व्यवस्था में बदलाव

Must read

लखनऊ। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 05 जुलाई 2025 को 09वीं मोहर्रम ‘‘शबे-आशूर’’ के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा पारंपरिक जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस रात्रि 9 बजे नाजिम साहिब का इमामबाड़ा, विक्टोरिया स्ट्रीट, थाना चौक से प्रारंभ होकर अकबरीगेट, मेफेयर तिराहा, बिल्लौचपुरा तिराहा, गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, मंसूर नगर तिराहा, मैदान एल.एच. खां, कश्मीरी मोहल्ला होते हुए दरगाह हजरत अब्बास, मोहल्ला रूस्तमनगर, थाना सआदतगंज तक पहुंचेगा।

इस दौरान प्रशासन ने शाम 7 बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक विशेष यातायात डायवर्जन लागू किया है ताकि शांति एवं सुव्यवस्थित आवागमन बना रहे।

डायवर्जन/विकलांग मार्ग व्यवस्था मे विक्टोरिया स्ट्रीट, चौक से लेकर रूस्तमनगर तक का मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाहनों और चार पहिया निजी वाहनों को लखनऊ पुलिस द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।जुलूस मार्ग से गुजरने वाली सभी छोटी गलियों पर बैरिकेडिंग की गई है, स्थानीय निवासी केवल पैदल ही निकल सकेंगे।

अकबरीगेट, बिल्लौचपुरा, मंसूर नगर, मैदान एलएच खां व कश्मीरी मोहल्ला के आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक को रोका जाएगा।सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

भारी पुलिस बल, पीएसी, व विशेष दंगा नियंत्रण दस्ता तैनात रहेगा।
संवेदनशील स्थानों पर मेटल डिटेक्टर, बम निरोधक दस्ते भी तैनात किए गए हैं।
जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी स्वयं मार्ग में उपस्थित रहकर निगरानी करेंगे।
आम नागरिकों से अपील है कि वह प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
जुलूस मार्ग पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं।
वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और सहयोग प्रदान करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article