लखनऊ: इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु (aparimey shyaam prabhu) ने बताया कि रविवार 06 जुलाई को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) है। इस दिन हमें शास्त्रों के अनुरूप सदैव द्वादशी प्रधान एकादशी (Ekadashi) का व्रत रखना चाहिए और अन्न ग्रहण नहीं करना है (अन्न मे सिर्फ चावल ही नहीं वरन किसी भी प्रकार का अन्न नहीं लेना है)। हम अपनी शक्ति एवं सामर्थ्य के अनुसार निर्जल, केवल जल लेकर, केवल फल लेकर अथवा एकादशी प्रसाद ग्रहण करके व्रत को रख सकते हैं।
श्याम प्रभु ने बताया कि एकादशी व्रत रखने के साथ-साथ अगले दिन समय से व्रत का पारण किया जाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। व्रत पारण का समय सोमवार 07 जुलाई को प्रातः 05ः19 बजे से 09ः54 बजे तक होगा।