12 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

मुख्यमंत्री से मिले 45 पीसीएस प्रशिक्षु अधिकारी

Must read

– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट, भविष्य के प्रशासनिक दायित्वों के लिए मिले मार्गदर्शन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को पीसीएस-2022-23 बैच के 45 प्रशिक्षु अधिकारियों ने उनके सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्टता, पारदर्शिता और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि “आप सभी राज्य की प्रशासनिक रीढ़ हैं। आपकी कार्यशैली और संवेदनशीलता ही जनविश्वास को सशक्त बनाएगी।”

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (UPAM) के महानिदेशक और अपर निदेशक भी उपस्थित रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रशिक्षण की रूपरेखा और अब तक की गतिविधियों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षुओं को ईमानदारी, दक्षता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी और उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article