नोएडा: यूपी के नोएडा (Noida) में पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की है। नोएडा में स्नातक सहित सभी प्रकार की फर्जी डिग्री (fake degrees) बनाने वाले गैंग के बीए पास दो युवको को नोएडा पुलिस (Noida police) ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों लोग मिलकर सभी को स्नातक सहित सभी प्रकार की फर्जी डिग्री रुपये लेकर बना कर देते थे। पुलिस ने इनके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।
पुलिस के बताया कि, ये दोनों सेक्टर-15 के एक किराए के घर में इस फर्जीवाड़े का कारोबार चला रहे थे। फेज वन थाना पुलिस ने जल बोर्ड सेक्टर-1 के पास गिरोह का सरगना समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है उनका नाम अभिमन्यु गुप्ता और धर्मेन्द्र गुप्ता है। ये दोनों फर्जी मार्कशीट बनाकर छात्रों को बेचते थे।
पुलिस के मुताबिक, ये लोग अलग-अलग राज्यों के बोर्ड और विश्वविद्यालयों की मार्कशीट और डिग्री तैयार करते थे। जहां अलग-अलग राज्यों के बोर्ड और विश्वविद्यालयों की मार्कशीट और डिग्री बनाई जा रही है। आरोपियों की निशादेही पर 68 फर्जी मार्कशीट, 7 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 22 रिज्यूम, 14 प्लेन एग्जामिनेशन कापी, 9 डाटा शीट, 4 फर्जी मोहर, दो लग्जरी कार, स्कूटी, प्रिंटर मशीन, मोबाइल और लैपटॉप समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।