30.6 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में कुलदीप गंगवार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, जिले भर से जुटे दिग्गज नेता

Must read

– फतेहगढ़ मुख्यालय में हुई वोटिंग प्रक्रिया, कुलदीप गंगवार की फिर हुई वापसी
– रामेन्द्र त्रिपाठी उपाध्यक्ष बने

फर्रुखाबाद। द डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद कन्नौज के अध्यक्ष पद के चुनाव में कुलदीप गंगवार एक बार फिर निर्विरोध विजयी होकर दूसरी बार अध्यक्ष बन गए हैं। सोमवार को फतेहगढ़ स्थित जिला कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के मुख्यालय पर हुए नामांकन और मतदान की प्रक्रिया के बाद दोपहर में उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा औपचारिक रूप से निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।

इससे पूर्व बैंक के 12 निदेशक—शंकर सिंह, भास्कर द्विवेदी, रामू कटिहार, नरेश कटिहार सहित अन्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। कुलदीप गंगवार का नामांकन सोमवार को हुआ, जिसमें जिले भर की राजनीतिक और सामाजिक हस्तियाँ मौजूद रहीं। चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और कुलदीप गंगवार की दोबारा ताजपोशी ने समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ा दी।

इस चुनावी मौके पर जिला भाजपा की ताकत भी देखने को मिली। विधान परिषद सदस्य एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, भूदेव सिंह राजपूत, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रभावशाली कार्यकर्ता पूरे दिन मुख्यालय पर मौजूद रहे। उन्होंने कुलदीप गंगवार के समर्थन में एकजुटता दिखाई और उन्हें जनसेवा में समर्पित नेता बताया।

मुख्यालय परिसर में सुबह से ही कुलदीप गंगवार के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, परिसर में “कुलदीप गंगवार जिंदाबाद” के नारों की गूंज तेज होती गई। नामांकन के समय अजय गंगवार उर्फ सन्नू बाबू, भगवान सिंह गंगवार, महेंद्र सिंह कटियार (अध्यक्ष कायमगंज), डॉ. शरद गंगवार सहित जिले के तमाम प्रभावशाली नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने कुलदीप गंगवार को उनके निर्विरोध चयन पर बधाई दी और उनके कार्यकाल की सराहना की।

नेताओं और समर्थकों ने कुलदीप गंगवार की ईमानदार छवि, बैंक को आर्थिक मजबूती देने वाली कार्यशैली, और उनके संगठन कौशल की जमकर प्रशंसा की।

सन्नू बाबू ने कहा कि “कुलदीप गंगवार सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हर वर्ग के हितैषी हैं। उनके पिछले कार्यकाल में बैंक ने नई ऊँचाइयाँ छुईं हैं और किसानों से लेकर आम ग्राहक तक को राहत मिली है।”

गंगवार बोले—“यह जीत जनता की सेवा का संकल्प है”

अपनी विजय के बाद कुलदीप गंगवार ने कहा— “मैं इस जिम्मेदारी को एक बार फिर पाकर भावुक हूँ। यह सिर्फ पद नहीं, बल्कि जनता की सेवा का संकल्प है। मैं कोऑपरेटिव बैंक को और अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और जनोपयोगी बनाऊँगा। किसानों, युवाओं और सामान्य खाताधारकों को लाभ पहुँचाना ही मेरी प्राथमिकता होगी।”

अब सभी की नजर इस बात पर है कि कुलदीप गंगवार अपनी दूसरी पारी में बैंक को और किस दिशा में ले जाते हैं। समर्थकों को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कोऑपरेटिव बैंक और अधिक मजबूत होगा और यह चुनाव जिले की राजनीति में एक निर्णायक मोड़ बनकर उभरेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article