जहानगंज। शनिवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में पानी भरने से मक्का की फसल को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बारिश इतनी तेज रही कि खेतों में निकासी का कोई इंतज़ाम काम नहीं आ सका और अब पानी कीचड़ में तब्दील हो गया है।
स्थानीय किसान प्रवीण कटियार निवासी उस्मानगंज ने बताया, अगर इसी तरह बारिश होती रही तो मक्का की फसल खेत में ही सड़ जाएगी।गांव के अन्य किसानों ने भी बताया कि तेज बारिश के चलते खेतों में लंबे समय तक पानी जमा हो गया है, जिससे फसल की जड़ों में गलन शुरू हो गई है। कई किसान को अब हताश होकर उपज के साथ साथ लागत में भी भारी घाटा हो रहा है।
बारिश के चलते खेतों में तीन से चार इंच तक पानी भर गया है। नालियों की सफाई समय पर न होने के कारण जलनिकासी अवरुद्ध हो गई है। इससे खेतों में पानी रुका हुआ है और मक्का की फसल गलने लगी है।
यह बारिश उस समय हुई है जब मक्का की फसल भुट्टा पक कर तैयार है है। ऐसे में खेत में पानी भरे रहने से न सिर्फ भुट्टा खराब होगा, बल्कि पू फफूंद का खतरा भी मंडराने लगा है।
भारी बारिश ने एक बार फिर खेती-किसानी की कमर तोड़ने का काम किया है। किसानों को जहां फसल चौपट होने का डर सता रहा है, वहीं सरकारी मदद की उम्मीद में वे खेतों की ओर नज़रों से आस लगाए बैठे हैं।