29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

राजकीय पॉलिटेक्निक कानपुर का नाम बदलेगा, स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर होगा नामकरण

Must read

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को लिखा पत्र

 कानपुर | प्रशांत कटियार, ‘यूथ इंडिया’ : ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष में आजीवन जेल और कालापानी की सजा भुगतने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी डॉ. गया प्रसाद कटियार को अब नई पीढ़ी याद रखेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान का नाम बदलकर “डॉ. गया प्रसाद कटियार राजकीय पॉलिटेक्निक, कानपुर नगर” रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री और अपना दल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल के 22 जून 2025 को लिखे गए पत्र के माध्यम से सामने आया, जिसमें उन्होंने अपर मुख्य सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग को आवश्यक विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

पत्र में मंत्री ने लिखा कि कानपुर नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों और आमजनमानस द्वारा लगातार यह मांग की जा रही थी कि स्वतंत्रता आंदोलन में डॉ. कटियार के योगदान को अमर करने हेतु किसी प्रमुख संस्थान का नाम उनके नाम पर किया जाए।

मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि यह नामकरण सच्ची श्रद्धांजलि होगी और जनपदवासियों के लिए गौरव का विषय भी बनेगा।

डॉ. कटियार भारत के उन गिने-चुने स्वतंत्रता सेनानियों में थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में कालापानी जैसी कठोर सजा भुगती। वे राष्ट्र के लिए जीवन भर समर्पित रहे और क्रांतिकारी आंदोलन में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।

यह नामकरण सिर्फ एक संस्थान का नाम बदलना नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को जीवित रखने की दिशा में एक सशक्त कदम है।श्री पटेल के इस ऐतिहासिक कदम की चारो ओर प्रशंसा हो रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article