– 29 और 30 जून के लिए मौसम विभाग ने दी चेतावनी, प्रशासन सतर्क
देहरादून | (यूथ इंडिया संवाददाता) उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से बिगड़ने के संकेत दे रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के कई हिस्सों के लिए 29 और 30 जून को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के बाद राज्य के सभी संवेदनशील इलाकों में प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।
रेड अलर्ट के अंतर्गत भारी नुकसान की आशंका जताई गई है। विभाग ने आशंका जताई है कि पर्वतीय जिलों में नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और पहाड़ी क्षेत्रों में जानमाल का खतरा उत्पन्न हो सकता है।
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों को विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्र बताया है, जहां अगले 48 घंटे में हालात गंभीर हो सकते हैं।
मौसम विभाग के निदेशक ने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने, अनावश्यक यात्रा से बचने और पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। इसके साथ ही प्रशासन को अलर्ट मोड में रहते हुए राहत एवं बचाव टीमों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) और संबंधित जिलों के प्रशासन ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए चौबीसों घंटे निगरानी रखने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही आपातकालीन नियंत्रण कक्षों को सक्रिय कर दिया गया है।