29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल 30 जून को फर्रुखाबाद दौरे पर

Must read

– लीला मेडिकल के नवीन प्रतिष्ठान ‘तेजस हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर’ का करेंगे भव्य शुभारंभ
– स्वास्थ्य सेवाओं में नए युग की शुरुआत, सजातीय समाज व अपना दल कार्यकर्ताओं में उल्लास की लहर

फर्रुखाबाद | (विशेष संवाददाता) उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आशीष पटेल आगामी 30 जून को फर्रुखाबाद के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर जनपद में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर वे आवास विकास स्थित लीला मेडिकल के नवीन स्वास्थ्य प्रतिष्ठान ‘तेजस हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर’ का भव्य शुभारंभ करेंगे।

इस कार्यक्रम में वह राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अस्पताल के उद्घाटन को जनपद के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त यह ट्रामा सेंटर गंभीर मरीजों के लिए त्वरित और उन्नत उपचार उपलब्ध कराएगा।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल अपनी दूरदर्शिता, जनसंवेदनशीलता और संगठन कौशल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर सक्रिय रहने वाले श्री पटेल का यह दौरा जनहित की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।

तेजस हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के उद्घाटन के अलावा मंत्री श्री पटेल जनपद में विभिन्न संगठनों की बैठकों, कार्यकर्ताओं से संवाद, तथा विकास योजनाओं की समीक्षा जैसे कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इस दौरान वे समाज के प्रतिष्ठित लोगों से भेंट कर जनसमस्याओं की जानकारी भी लेंगे।

अपने नेता के स्वागत को लेकर अपना दल के कार्यकर्ताओं और कुर्मी समाज में विशेष जोश देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि “आशीष पटेल हमारे समाज की आवाज हैं, उनके नेतृत्व में प्रदेश में हमारा प्रतिनिधित्व मजबूत हुआ है। फर्रुखाबाद में उनका आना हमारे लिए गौरव का विषय है।”

पूरे जनपद में मंत्री के स्वागत के लिए बैनर-पोस्टर, स्वागत द्वार, तथा भव्य सजावट की जा रही है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्वागत सभाओं और सम्मान समारोहों की भी योजना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article