- खनन की पारदर्शिता व पर्यावरण संतुलन को लेकर दिए कड़े निर्देश
लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ पर खनन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों को पारदर्शी खनन नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार की मंशा पारदर्शी, तकनीक आधारित और पर्यावरण के अनुकूल खनन प्रणाली विकसित करने की है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी खनन पट्टों की जियो-टैगिंग सुनिश्चित की जाए और ड्रोन से निगरानी बढ़ाई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन गतिविधियों से राजस्व को नुकसान न पहुंचे और आमजन व किसानों के हितों की अनदेखी न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी अधिकारी या ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव खनन, खनन निदेशक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।